चोरी की स्कूटी बरामद, आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में चोरी हुई स्कूटी को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरी रानीपुर मोड़ ज्वालापुर निवासी विनय सिंघल पुत्र त्रिलोक चंद ने 30 जनवरी को घर के पास से स्कूटी चोरी होने के संबंध में शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम विश्वास शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी धामपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया गया है। आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने स्कूटी चोरी की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर