चकिया में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की मनायी गयी जयंती

पूर्वी चंपारण, 02 फरवरी(हि.स.)। जिले के चकिया केसरिया रोड में शहीद जगदेव चौक पर स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर लोगों ने फूलमाला पहना कर उनकी 103 वीं जयंती मनायीं। मौके पर उपस्थित लोगों ने जगदेव प्रसाद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते कहा है,उन्होने सदैव दलितों पिछडो व अकीलियतो के हक की लड़ाई लड़ी।

इस अवसर पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ध्रुव नारायण प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि पिछड़े समाज को मुख्य धारा में लाकर उनका सर्वांगिण विकास किया जाय। इसीलिए उन्होंने नारा दिया था कि सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है। वे हमेशा दलित पिछड़े व अकीलियतो की हक की लड़ाई लड़ते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर