बेमेतरा : जन समस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं : कलेक्टर

बेमेतरा, 2 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक राजस्व निरीक्षक मंडलों, तहसीलों एवं जिलों में राजस्व संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु राजस्व शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। उक्त निर्देशानुसार जिले मे 03 फ़रवरी को राज्य के पूरे राजस्व निरीक्षक मंडलों, 10 फ़रवरी को राज्य के पूरे तहसीलों तथा 17 फ़रवरी को राज्य के पूरे जिलों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है।

इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे 03 फ़रवरी को बेमेतरा जिले के विकासखंड बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आम जनता क़ो लाभ पहुंचाने और उनके राजस्व संबंधी समस्त समस्या के निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ-साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहेंगे। उक्त शिविर में राजस्व संबंधी मामलों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे एवं उससे संबंधित समस्याओं का नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के आमजन से जन समस्या निवारण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर