ज्योतिप्रिय की कोर्ट में याचिका : शुगर का मरीज हूं लेकिन इंसुलिन नहीं मिल रहा

कोलकाता, 02 फरवरी (हि.स.)। राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद राज्य के पूर्व खाद्य और वर्तमान में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कोर्ट में नया आवेदन दिया है। शुक्रवार को अधिवक्ता के जरिए कोलकाता की बैंकशाल कोर्ट में दाखिल आवेदन में उन्होंने दावा किया है कि वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं मिल रहा। कोर्ट ने उनके आवेदन को मंजूर किया है और आठ फरवरी को अगली सुनवाई के लिए तारीख मुकर्रर की है। कोर्ट में उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी जमा की गई है।

ज्योतिप्रिय को ईडी ने 26 अक्टूबर की आधी रात को गिरफ्तार किया था। अगले दिन अदालत की सुनवाई के दौरान वह बीमार पड़ गये थे। पहले प्राइवेट अस्पताल में गए और वहां से रिलीज होने के बाद ईडी हिरासत में भेज दिए गए थे। अब वह प्रेसीडेंसी सेंट्रल जेल में बंद हैं, जहां बेहतर चिकित्सा नहीं मिलने का दावा किया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर