शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध वैश्य महासम्मेलन आंदोलन करेगा :अनिल कुमार साहा

सहरसा,03 फरवरी (हि.स.)।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्णिया, कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी अनिल कुमार साहा ने ने ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर बिहार के महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने बिहार के सभी जिलों में वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण के विरुद्ध सुरक्षा देने के संबंध में महामहिम से गुहार लगाई।

प्रमंडलीय प्रभारी साहा ने अपने पत्र के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से यह आग्रह किया कि वैश्य पर हो रहे प्रताड़ना अत्याचार एवं शोषण वैशय समाज की हत्याएं व समाज के लोगों का अपहरण कर हत्या करना एवं वैश्य समाज के खतियानी संपत्ति जमीन पर अवैध कब्जा करना जैसे अनेकों अत्याचार और शोषण वैश्य समाज पर बदस्तूर जारी है।श्री साहा ने महामहिम से अनुरोध किया कि वैश्य समाज की सुरक्षा के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार को निर्देश दें ताकि वैश्य समाज अपनी रोजी-रोटी चलाने के साथ-साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। इसके अतिरिक्त प्रमंडलीय प्रभारी साहा ने यह मांग किया कि बिहार सरकार के नवगठित एनडीए सरकार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह एवं बिहार के प्रभारी तावडे साहब से की।

कोशी सीमांचल के कद्दावर वैश्य नेता तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री सहित वाणिज्य विभाग का भी प्रभार था।लेकिन वर्तमान एनडीए की सरकार में नहीं वैशय समाज की भागीदारी ली गई है।श्री साहा ने मांग किया है कि वैश्य समाजकी सुरक्षा को देखते हुए प्रसाद को एनडीए की सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल कर उसे गृह विभाग सोपा जाए ताकि बिहार की जो विधि व्यवस्था है।उसमें व्यापक सुधार हो सके।वही वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचार पर लगाम लग सके।श्री साहा ने कहा कि शोषण व अत्याचार के विरुद्ध अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन आंदोलन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर