खामोश बीडीए का फिर गरज़ा बुलडोज़र

खामोश बीडीए का फिर गरज़ा बुलडोज़र खामोश बीडीए का फिर गरज़ा बुलडोज़र खामोश बीडीए का फिर गरज़ा बुलडोज़र खामोश बीडीए का फिर गरज़ा बुलडोज़र

बरेली, 3 फरवरी (हि.स.) । बीडीए की कुर्सी संभालते ही बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंदन ए नें बड़ा एक्शन लिया। बदायूं रोड के महेशपुरा ठाकुरान पर सात अवैध कालोनियों के विरूद्ध बीडीए का खामोश बुलडोजर एक बार फिर गरज पड़ा। मानचित्र न दिखा पाने पर बीडीए ने यहां हो रहे निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

बदायूं रोड के महेशपुरा ठाकुरान में अरविन्द द्वारा लगभग चार हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण किया गया था। इसी रोड पर विकास प्रजापति द्वारा तीन हज़ार वर्ग क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण करते हुए सड़क मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य किया जा रहा था। मानचित्र न दिखा पाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बदायूं रोड के महेशपुर ठाकुरान पर एसडी प्रजापति द्वारा दो हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी रोड पर बबलू द्वारा दो हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क व बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं प्रभाकर श्रीवास्तव व जितेन्द्र कुमार द्वारा 4200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल आदि का अवैध निर्माण किया गया।

इसके अलावा गौरव श्रीवास्तव व सागर द्वारा महेशपुरा ठाकुरान पर लगभग तीन हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में सड़क पर मिट्टी भराई, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल का अवैध निर्माण कराया गया। एसडी प्रजापति द्वारा आठ हज़ार वर्गमीटर क्षेत्रफल में सीसी रोड, सड़क पर मिट्टी भराई एवं बाउन्ड्रीवाल का अवैध निर्माण कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। मानचित्र न दिखा पाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बीडीए ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी प्लॉट खरीदने से पहले कागजों की जांच जरूर कर लें।अवैध कालोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक अभियन्ता हरीश चौधरी, अवर अभियन्ता सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल एवं प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर