गृह कलह से तंग सेवानिवृत्त कानूनगो ने की आत्महत्या

बिजनौर, 04 फरवरी (हि.स.)। धामपुर थाना क्षेत्र इलाके में रविवार को एक सेवानिवृत्त कानूनगो ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

धामपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी में रहने वाले रतिराम कानूनगो के पद से सेवानिवृत्त है। रविवार की दोपहर उन्होंने अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। रतीराम की पत्नी इमला देवी ने बताया कि उनके पति छह महीने पहले नगीना तहसील से कानूनगो के पद से रिटायर हुए थे। अब उन्होंने क्यों खुदकुशी कर ली यह उन्हें भी नहीं पता। पुलिस यह आशंका जता रही है कि पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने कदम उठाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दीपक/आकाश

   

सम्बंधित खबर