संस्कृत विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को

जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का 23वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास सभागार में आयोजित होगा। समारोह संयोजक शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा और विशिष्ट अतिथि बगरू विधायक डॉ. कैलाश चंद वर्मा होंगे। समारोह में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र 'धर्म की शास्त्रीयता के सामाजिक प्रयोग' पर बतौर मुख्य वक्ता विशिष्ट व्याख्यान देंगे।

कुलसचिव प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर शैक्षणिक जगत में उल्लेखनीय अवदान के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा को सम्मान पत्र देकर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर