तृणमूल पर रुपये के बदले वोट खरीदने का आरोप, शिकायत दर्ज

कोलकाता, 07 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर रुपये के बदले लोगों को लालच देकर वोट खरीदने के आरोप लगे हैं। मामला बालूरघाट का है।

आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े एक महिला और उसके पुरुष साथी आदिवासियों के घर-घर जाकर लीफलेट बांट रहे थे और वोट देने के बदले हजार रुपये देने का लालच दे रहे थे। बालुरघाट ब्लॉक के भाटपाड़ा पंचायत में एक महिला इलाके में घर-घर जाकर तृणमूल का पर्चा बांट रही थी। पर्चे में लिखा था कि अनुसूचित जनजाति को एक हजार रुपये दिये जायेंगे। महिला के साथ एक और युवक था। आरोपित महिला ने उसकी पहचान अपने पति के रूप में बताई है। स्थानीय निवासियों ने उनके अभियान को रोका और बालूरघाट थाने को सूचना दी। आरोपित महिला ने पुलिस को बताया कि उस पर लगाये गये सभी आरोप झूठे हैं। वह पंचायत के लिए काम कर रहे थे। उनका यह भी दावा है कि उनके पास पैसे नहीं हैं।

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मीरा मंडल ने कहा कि तृणमूल पैसे के दम पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर