अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाया जा रहाः धर्मपाल सिंह

लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2023-24 में जनवरी तक 335 परियोजनाएं पूर्ण कराई गई हैं। योजनांतर्गत प्रतिदिन औसतन 01 परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य से अधिक की पूर्ति विभाग द्वारा की गई है। यह जानकारी गुरुवार को यहां उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 204 परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया था। वित्त वर्ष 2022-23 व 2023-24 में अद्यतन कुल 539 परियोजनाएं पूर्ण करायी गई हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि जनता को इनका अधिकाधिक लाभ हो सके।

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र की 134, स्वास्थ्य क्षेत्र की 27 तथा पेयजल एवं स्वच्छता क्षेत्र की 118 परियोजनाओं पूर्ण कराई गई हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों की स्थापना के प्रयास किए जा रहे है। गत डेढ़ वर्ष में 40 राजकीय इंटर कालेज, 12 राजकीय पालिटेक्निक, 09 आईटीआई, हाई स्कूल 06, कस्तूरबा गांधी विद्यालय 02 तथा 48 प्राइमरी-अपर प्राइमरी स्कूल पूर्ण कराए गए हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य सुविधाओं के सृजन के उद्देश्य से 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 03 स्वास्थ्य उपकेन्द्र तथा 07 आयुष अस्पताल पूर्ण करवाकर क्रियाशील किए गए हैं।

सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं के अंतर को दूर करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश निरंतर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के अंतर्गत अब शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के सृजन पर अधिकाधिक बल दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पवन

   

सम्बंधित खबर