सर्राफा व्यापारी से लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

लूट कांड का खुलासा करते एडिशनल एसपी

बाराबंकी, 09 फरवरी (हि.स.)। जनपद में 29 जनवरी को सीतापुर जिले के रहने वाले सर्राफा व्यवसायी संग हुई लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। दो लुटेरों के पास से लूट का माल बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा ने बताया कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड में लखनऊ के गौतमपल्ली निवासी कल्लन उर्फ विजय पाल और झबरा उर्फ आनन्द मौर्या को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 610 ग्राम सफेद धातु के जेवर, 2910 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर, कार और एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 29 जनवरी को महमूदाबाद जनपद सीतापुर निवासी प्रांजुल सिंह के पिता नरेन्द्र सिंह को उस वक्त लूटा था, जब वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे। प्रांजुल ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

हिदुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर