उपायुक्त ने खूंटी के तीन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खूंटी, 9 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने 49वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित खूंटी के सौरव कुमार और आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र, खूंटी के दो खिलाड़ियों प्रेमचंद सोय और आशीष तनी पूर्ति को अपने कार्यालय में शुक्रवार को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

हॉकी खिलाड़ी प्रेमचंद और आशीष का चयन नवल टाटा हॉकी अकादमी, टाटा में हुआ है। 49वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित सौरभ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूंटी के खिलाडी हैं और उन्हें झारखंड जूनियर कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। उपायुक्त ने तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कबड्डी के कोच आशा कुमारी, संरक्षक विनय कुमार कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार, ब्रजकिशोर, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार कश्यप, जसमानी कंडीर, रोहित आईद, सुखदानी पूर्ति आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर