बजट में प्रदेश की जनता को गुमराह किया है : पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी

रायपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने छत्तीसगढ़ राज्य का बजट पेश किया है, जो केवल जनता को गुमराह किया गया है। आज छत्तीसगढ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढती महंगाई और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं, जिन्हें राहत देने कोई योजना बजट में नहीं है।

प्रदेश का युवा, मजदूर, सामान्य वर्ग परेशान हैं, शासकीय कर्मचारी और मजदूरों के बारे में अपने बजट में कही उल्लेख नहीं किया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, प्रदेश के लाखों कर्मचारियों एवं व्यापारियों के राहत के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है। जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में स्पष्ट किया था कि किसानों को 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य एवं किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा। भाजपा ने आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर