बीजापुर : रियासत कालीन भद्रकाली मेला का आयोजन 13,14 व 15 फरवरी को

बीजापुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 70 किमी की दूरी पर स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में प्रति वर्ष बसंत पंचमी के मौके पर भद्रकाली गांव में मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भद्रकाली मेला में विभिन्न कार्यक्रम 13, 14 और 15 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे। भद्रकाली मेला आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी की गई है। रियासत कालीन भद्रकाली मेला में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के दूरदराज के स्थानों से भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

भद्रकाली समिति के अध्यक्ष बुच्छैया सूरे, पुजारी लक्ष्मैया सूरे ने बताया कि 13 फरवरी दिन मंगलवार को गौतम कुंड (गौतम ऋषि का तप स्थल) से मंदिर तक कलश यात्रा, देवी स्नान, मंडपाच्छादन, घट स्थापना, देवी पूजन, स्थानीय नृत्य एवं चित्रपट का आयोजन होगा। 14 फरवरी को देवीपूजन हवन (पूर्णाहुति), मांई जी का छत्र ग्राम भ्रमण रात्रि में स्थानीय नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 15 फरवरी को देवी पूजन, बोनालू, देवी नृत्य और मन्नतें एवं समापन का कार्यक्रम होगा। वहीं भद्रकाली समिति की ओर से कार्यक्रम में आने वाले सभी भक्तगणों के लिए नि:शुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर