विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने झांकियों के साथ निकाली कलश यात्रा

विहिप पदाधिकारी द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बाराबंकी,13 फरवरी।(हि स)। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ सरस्वती पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।।महिलाएं सर पर कलश रखे नगर भ्रमण के बाद वापस कार्यक्रम स्थल पंहुची।विभिन्न देवी देवताओं की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।प्रत्येक दिन प्रातः पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ व शाम को श्रीराम कथा का आयोजन होगा।

कार्यक्रम स्थल अटौटा मंदिर से रामनगर के बुढ़वल चौराहा तक विशाल शोभा यात्रा मंगलवार को निकली जिसमे ह्जारो पीले वस्त्र पहने नर नारी कलश लिए नगर के मुख्य मार्ग से निकले। कलश यात्रा मे शामिल भगवान की झांकियों की पुूजा अर्चना हुई। कलश यात्रा वापस अटौटा गांव जाकर समाप्त हुई।कार्यक्रम के संचालक बबलू वर्मा ने बताया कि मंदिर पर प्रत्येक दिन सुबह गायत्री महायज्ञ तथा शाम को शांतिकुंज हरिद्वार के प्रसिद्ध आचार्य ऋषिदेव तिवारी के द्वारा श्रीराम कथा होगी जो 20 फरवरी को संस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी।हरिद्वार से लाई गई दिव्य ज्योति के दर्शन भी भक्तों को प्राप्त होंगे। कलश यात्रा मे विहिप नेता आर पी दुबे, राहुल वर्मा,एस पी शुक्ला,गोबिंद आदि मौजूद रहे।

हिदुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर