पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा का अमृत महोत्सव अभिनंदन समारोह बुधवार को

डूंगरपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। जागरण जनसेवा मण्ड़ल के माध्यम से जनजाति अंचल में जरूरतमंदों की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित कर सेवा की अलख जगा रहे सेवामनीषी पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 14 फरवरी, बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत महोत्सव अभिनंदन एवं आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय आत्मनिर्भर समारोह का आयोजन किया जाएगा।

जागरण जनसेवा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. दलजीत यादव ने बताया कि जिले के वागदरी ग्राम स्थित महाराणा प्रताप परिसर में बुधवार सुबह 10 बजे से आरम्भ होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल महामहिम गुलाबचंद कटरिया होंगे। काशी शिवपुरी आश्रम के स्वामी गुरू राजेश्वरानंद जी के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरत गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी सुरेशचंद्र पण्ड्या करेंगे। जबकि बांसवाडा-डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धनसिंह, सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी, नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, सागवाडा नगर पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया, पूर्व विधायक चौरासी शंकरलाल अहारी, पूर्व प्रधान वल्लभराम पाटीदार एवं पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार उल्लेखनीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कथावाचक कमलेशभाई शास्त्री, बांसियाधाम गुजरात के गादीपति करणगिरिजी महाराज, उद्योगपति व समाजसेवी के.के. गुप्ता डूंगरपुर, बाबूसिंह राजपुरोहित डूंगरपुर, प्यारेलाल पितलिया चेन्नई, डॉ.नरपतसिंह सोलंकी बंगलुरू, सेवाविृत्त न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल सरदारगढ़, लक्ष्मणसिंह कर्णावट उदयपुर, कन्हैयालाल चोरडिय़ा उदयपुर, अजमेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लोकेशसिंह शेखावत, विद्यानगर संस्थान के चेयरमैन डायालाल पाटीदार, विनोद कुमार चोरडिया कोलकाता, छोटूलाल बाफना अहमदाबाद, नवरतनमल मेहता अहमदाबाद, पुखराज सुथार हैदराबाद, प्रमोद शर्मा जयपुर, केशवलाल पटेल कुवैत, अरूण भट्ट अहमदाबाद, देवेन्द्र कुमार सिंघवी बंगलुरू, तखतसिंह राठौड़ सुमेरपुर, प्रशांत छाजेड़ नागपुर, कालूराम बोहरा वापी, निशांत चोरडिया वापी, गजेन्द्रसिंह नाहर जोधपुर, महावीर सर्राफ अहमदाबाद, नंदलाल जोधपुर, संजय लोढ़ा मुम्बई, गजानन एम.त्रिवेदी धम्बोला, प्रभुलाल वाडेल सागवाड़ा तथा विजयराज बम्ब पाली मारवाड़ अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम:- प्रकल्प प्रभारी हरीशचंद्र परमार ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ बसंत पंचमी बुधवार को प्रात: वनवासी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा एवं चिकित्सालय में प्रतिष्ठित सेवा गणपति की पूजा अर्चना से होगा। समारोह में अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। वहीं जनजाति अंचल में समाजसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए जागरण जनसेवा मण्डल के संस्थापक सेवामनीषी पद्मश्री मूलचंद लोढा का अभिनंदन किया जाएगा तथा मूलचंद लोढा के वजन के बराबर अनाज, गुड, सिक्के, लड्डू व फल का तुलादान किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय को आत्मनिर्भर बनाने के उद्धेश्य से जागरण जनसेवा मण्ड़ल द्वारा जनसहयोग से एकत्रित की गई राशि एक करोड़ रूपये का समर्पण संस्थापक पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा को किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर