आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कामरूप (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के हाजो में आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए असहयोग आंदोलन किया। हाजो एकीकृत बाल विकास परियोजना के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन।

प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं की दुर्दशा को न समझने का सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियमित कर्मचारी के रूप में मान्यता देने की इस दौरान मांग की गयी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरी में बदलाव करने का वादा किया गया था, ऐसे में जब तक वादा पूरा नहीं होता है तब तक कार्यकर्ताओं और सहायकाओं को 12 हजार रुपये का भुगतान किया जाए। साथ ही सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं और मिनी कर्मियों को एकमुश्त सहायता राशि आगामी 20 अक्टूबर तक जारी करने की मांग की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर