मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने बांटे 840 नियुक्ति पत्र

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज राज्य के 15 विभागों के लिए 840 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। गुवाहाटी के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

आज बांटे गए नियुक्ति पत्रों में राज्य सरकार के पर्सनल विभाग के 83, गृह एवं राजनीतिक विभाग के 65, वित्त विभाग के 492, परिवहन विभाग के 2, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 41, श्रम कल्याण विभाग के 7, उत्पाद शुल्क विभाग के 19, सहकारिता विभाग में 6, उद्योग और वाणिज्य और पीई, कौशल, रोजगार और ई विभाग में 7, राजस्व और डीएम विभाग में 10, अल्पसंख्यक विकास एवं कल्याण विभाग में 2, माध्यमिक शिक्षा विभाग में 1, सिंचाई विभाग में 1 और आवास एवं शहरी कार्य विभाग में 97 शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस सरकार के कार्यकाल में अब तक राज्य में 93 हजार 557 बेरोजगार युवाओं को नियुक्तियां दी गई थी। आज कुल 840 को नियुक्ति पत्र दिये गये। इस प्रकार कुल संख्या 94 हजार 397 हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर