चिटफंड मामले में ईडी ने मुकुल रॉय को पूछताछ के लिए बुलाया

कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। अलकेमिस्ट मामले में विधायक मुकुल रॉय को ईडी ने समन भेजा है। उन्हें तुरंत दिल्ली में पेश होने का आदेश दिया गया है। हालांकि, मुकुल के बेटे शुभ्रांशु ने कहा कि उनके पिता का दिल्ली जाना फिलहाल संभव नहीं है। उसकी शारीरिक स्थिति वैसी नहीं है।

अल्केमिस्ट पर अवैध रूप से बाजार से करोड़ों रुपये वसूल कर गबन करने का आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि यह पैसा कई ''प्रभावशाली'' लोगों के पास गया। यहां तक कि, ईडी ने दावा किया कि पैसा विदेश में तस्करी कर लाया गया था। ईडी ने इस मामले की जांच करते हुए संस्था के कई कर्मचारियों-अधिकारियों से पूछताछ की। चिटफंड कंपनी के मालिक केडी सिंह को 2021 में गिरफ्तार किया गया था। अलकेमिस्ट चिटफंड की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

मुकुल रॉय का नाम काफी पहले उस केस में शामिल था। उन पर आरोप है कि उन्होंने वित्तीय लाभ उठाया। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर