संदेशखाली के हिंसा ग्रस्त इलाके में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग पर हाईकोर्ट में याचिका

कोलकाता, 16 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के तनाव ग्रस्त संदेशखाल इलाके में कानून व्यवस्था की बहाली के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करते हुए एक जनहित याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट में लगी है। अधिवक्ता संयुक्ता सामंत ने यह याचिका लगाई है। न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची और गौरांग कांत की खंडपीठ में याचिका लगी है। सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है।

उल्लेखनीय है संदेशखाली में तृणमूल नेता शेख शाहजहां के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी के दौरान तृणमूल नेता के समर्थकों द्वारा ईडी की टीम पर किये गए हमले के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है । इस बीच शुक्रवार को पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने इलाके में जाने से रोक दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर