प्रधानमंत्री के पहले दौरे के दौरान की गई घोषणाएं अभी तक नहीं हो सकी पूरी: हर्ष देव सिंह

उधमपुर, 16 फरवरी। पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्ष देव सिंह द्वारा एक पत्रकार वार्ता की गई, जिसमें उन्होंने 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को लेकर कहा कि जब पहले प्रधानमंत्री उधमपुर में वह आए थे तथा उस समय उन्होंने कई वादे तथा घोषणाएं की थीं परंतु वह पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस समय युवा बहुत निराश है क्योंकि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जो नौकरियां थी वो भी उनसे छीनी जा रही हैं। उनका कहना था कि युवाओं को रोजगार देना तो दूर जो कर्मचारी चाहे वह डेलीवेजर थे या कांट्रेक्चुअल थे उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर घर जल का ढिंढोरा पीट रही है परंतु वास्तव में यह मिशन कागजों तक ही सीमित है। लोग आज भी पानी के लिए दरबदर होने को मजबूर हो रहे हैं। गांव में लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं, ना सड़कें ठीक हैं, स्कूलों में अध्यापक नहीं हैंै। उन्होंने जो रहबर-ए-तालीम की योजना प्रारंभ की थी वह भी बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को समाप्त करने में लगी हुई है। जितने भी विरोधी नेता हैं उन्हें डरा कर भाजपा में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना टेंडर के ही कार्य करवाए जा रहे हैं और भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सबके लिए मोदी सरकार को दोषी ठहराया

   

सम्बंधित खबर