आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न, दोनों पालियों में 786 अनुपस्थित

मीरजापुर, 17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 जनपद में सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया गया। शान्तिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद में भ्रमण कर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षाओं के समाप्त होने के पश्चात जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित प्रथम पाली में 9672 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 9262 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 410 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 9672 परीक्षार्थियों में 9296 उपस्थित व 376 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर