राजौरी मे सार्वजनिक आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। लोगो ने सरकारी योजनाओं का लिया लाभ।

राजौरी 18 फरवरी जिला प्रशासन राजौरी ने आज पुराने बस स्टैंड मे  सार्वजनिक आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर 500 से अधिक लोगो ने  इसमें भाग लिया,जानकारी अनुसार जिला प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड राजौरी में एक सार्वजनिक आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया।  बड़े पैमाने पर लोगो ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शिविर में उपस्थित की जिस मे  खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग सरकारी आईटीआई द्वारा संचालित योजनाएं शामिल हैं। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, ई केवाईसी, राशन कार्ड में जोड़ने  वाली सेवाएं भी मौके पर ही प्रदान की गई हैं, इस अवसर पर   शिशु किट  भी वितरित किये गये शिविर में कुल 500 लोगों ने भाग लिया।  स्थानीय लोगों ने जिला आयुक्त राजौरी ओम प्रकाश भगत  को उनकी आउटरीच दृष्टि और लोगों को घर-घर सुविधाएं प्रदान करने के प्रावधान के लिए धन्यवाद।पार्षद संजय शर्मा ने जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने घर पर ही लोगों को हर सुविधा उपलब्ध की और प्रशासन से अपील की इस तरह के आयोजन आगे भी करवाते रहेंगे ताकि लोगों को सुविधा घर पर ही प्राप्त हो सके।

   

सम्बंधित खबर