केपीएल का फाइनल जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने 31 रनों से जीता, रोहित बने मैन आफ द सीरीज

नैनीताल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल के डायनेस्टी ग्राउंड में खेली जा रही केपीएल यानी खुर्पाताल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने जीत ली है। फाइनल मुकाले में जोग्यूड़ा ने पहाड़ी ब्वाय मनस्वाड को 31 रनों से हरा दिया। प्रतियोगिता में 6 विकेट लेने के साथ 1 शतक सहित 296 रन बनाने वाले रोहित कनवाल को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनाव गया।

सेमीफाइनल में शतक सहित कुल 315 रन बनाने वाले मनीष कनवाल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वाधिक 14 विकेट लेने वाले के भास्कर कनवाल सर्वश्रेष्ठ गैंदबाज और दीपक कनवाल सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गये। विधायक पुत्र मोहित आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

फाइनल मुकाबले में जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष कनवाल के सर्वाधकि 36 व रोहित कनवाल ने 26 रनों की मदद से 15 ओवर में 120 रन बनाये। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़ी ब्वाय मनस्वाड़ की टीम सूरज के सर्वाधिक 25 व अमित बगडवाल के 18 रनों के साथ 89 रन ही बना सकी। जोग्यूड़ा की ओर से दीपक ने दो तथा संजय, रोहित तथा अर्जुन ने एक-एक विकेट लिया। इस अवसर पर उद्घोषक के रूप में हेमंत बिष्ट, दर्शन कनवाल व दीपक कंडारी ने योगदान दिया।

आयोजकों ने विशेष सहयोग के लिए जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विक्रम कनवाल, विजय सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान मोहिनी देवी, तारा कनवाल व खुशाल कनवाल आदि ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर