गोलाघाट में नवनिर्मित अगप कार्यालय भवन का उद्घाटन

AGP newly constructed office inaugurated in Golaghat

गोलाघाट (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष और असम के मंत्री अतुल बोरा तथा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केशव महंत ने पार्टी के जन्मस्थान गोलाघाट में पार्टी की गोलाघाट जिला समिति के नवनिर्मित कार्यालय भवन का आज उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी की गोलाघाट जिला समिति के अध्यक्ष डॉ. नृपेन बरुवा ने की। कार्यक्रम की उद्देश्य व्याख्या पार्टी के महासचिव असीकुर रहमान ने की।

कार्यक्रम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन की गोलाघाट जिला समिति के पूर्व अध्यक्ष गीतार्थ सैकिया, पूर्व उपाध्यक्ष शिवाशीष भारद्वाज, मानव गोगोई, पूर्व महासचिव विश्वजीत गोगोई, पूर्व आयोजन सचिव निकू राजखोवा, पूर्व वित्त सचिव पुलक गोगोई के साथ पांच सौ से अधिक अधिकारी और कई क्षेत्रीय छात्र संघों, शाखा छात्र संघों और कॉलेज इकाइयों के सदस्य औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर