पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने जनरल परेड का किया निरीक्षण

जगदलपुर, 20 फरवरी(हि.स.) । बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा आज मंगलवार को रक्षित केन्द्र जगदलपुर में जनरल परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों की गणवेश एवं कीट का निरीक्षण गया। परेड में अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्या पूछी गयी जिनके त्वरीत निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत रक्षित केन्द्र के समस्त शाखा का निरीक्षण किया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन नाग एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर