शुभेंदु अधिकारी ने दी बंगाल पुलिस को चुनौती, खालिस्तानी मामले का आरोप साबित करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें

कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को कथित तौर पर खालिस्तानी कहने को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस और शुभेंदु अधिकारी में ठन गई है। बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु ने बंगाल पुलिस को यह आरोप साबित करने की चुनौती दी है कि उन्होंने जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहा था।

दरअसल एक दिन पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि शुभेंदु अधिकारी ने ही खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल किया। इसे लेकर बुधवार को अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे का समय दे रहा हूं। बंगाल पुलिस अपने दावे को साबित करें या मैं इस बेबुनियाद आरोप के खिलाफ कानूनी कदम उठाऊंगा।

शुभेंदु ने दोहराया है कि वह सिख समुदाय का बेहद सम्मान करते हैं और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने या उनके साथ मौजूद किसी ने भी नहीं किया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर