सुकमा : नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, दो ग्रामीण को जान से मारने की दी धमकी

सुकमा, 23 फरवरी (हि.स.)। नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी ने शुक्रवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर यह घोषणा किया कि पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों सोढ़ी उंगा और माड़वी नंदा की हत्या कर दी है। इसके साथ ही दो अन्य ग्रामीणों युवक अड़मा और देवे को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। नक्सलियों के द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य के बाद पुलिस ग्रामीणों की मौत की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोड़ी हूंगा और माड़वी नंदा रविवार को तेलंगाना जाने के लिए अपने घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते से ही नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया और हत्या कर आज शुक्रवार सुबह एलमागुंडा नया पारा के कायर दुलेड़ जाने वाले मार्ग पर शव फेंक दिया है।

नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में लिखा है कि सुकमा-बीजापुर के सीमा पर स्थित कायर दुल्लेड़ गांव में पुलिस कैंप स्थापित कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। इसी गांव के रहने वाले 02 युवक सोढ़ी उंगा और माड़वी नंदा भी पुलिस के मुखबिर बनकर काम कर रहे थे। ग्रामीणों को पिटवाने, मुर्गी-मछली पुलिस वालों को देने, कैंप से सीधा संपर्क रखने और उन्हें समाचार पहुंचाने का काम करते थे। इन्हें पहले भी समझाइश दी गई थी, नहीं माने, इसलिए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने मौत की सजा दी है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि इसी गांव के अन्य दो और युवक अड़मा और देवे यह दोनों भी पुलिस का साथ दे रहे हैं, सुधर जाएं, नहीं तो इनका अंजाम भी इन दो युवकों की तरह ही होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर