प्रधानमंत्री मोदी मीरजापुर में बने भंडार गृह का 24 को करेंगे लोकार्पण

- मड़िहान तहसील के कोटवा पांडेय में बना 1500 टन का भंडार गृह

- 60 समितियों पर कंप्यूटरीकरण कार्य का करेंगे उद्घाटन

मीरजापुर, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीरजापुर को भंडारगृह का 24 फरवरी को लोकार्पण करेंगे। जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत कोटवा पांडेय में एक करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 1500 टन क्षमता का भंडार गृह बनाया गया है। इससे जनपद में अनाज एकत्रित करने की क्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही जनपद की 60 सहकारी समितियों पर कंप्यूटरीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे।

सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को जनपद में तैयार 1500 टन क्षमता वाले अनाज भंडार गृह का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोटवा पांडेय में सुबह नौ बजे से दिखाया जाएगा।

साधन सहकारी समिति कोटवा पांडेय की ओर से निर्मित भंडार गृह को भारतीय खाद्य निगम को किराए पर दिया जाएगा। इससे समिति की आय में बढ़ोतरी होगी। बताया कि जनपद की 86 सहकारी समितियों में से 60 समितियों पर कंप्यूटरीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में 37 तथा दूसरे चरण में 23 समितियों को कंप्यूटरीकृत किया गया है। वहीं शेष 26 समितियों को भी जल्द ही कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर