जम्मू में हड़ताल पर रहे ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी

जम्मू :
मांगों को लेकर जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल रखी। इस दौरान बैंक की सभी शाखाओं में कामकाज बंद रहा। इस दौरान ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में ताले लटके रहे। बैकिंग कार्य के सिलसिले में ब्रांच पहुंचे उपभोक्ताओं को भारी निराशा हाथ लगी। इस दौरान लाखों का लेन-देन प्रभावित हुआ। कर्मियों ने सरकार से मांगों पर विचार करने की मांग की। युनाइटेड फोरम फार आरआरबी यूनियन के आह्वान पर देश व्यापी हड़ताल में राज्य के ग्रामीण बैंक के कर्मचारी भी शामिल हुए। कर्मचारियों ने बैंक के निजीकरण, राष्ट्रीय बैंकों की तरह ग्रामीण बैंकों के कर्मचारियों को पेंशन के दायरे में लाना, बैंक के सभी डेलीवेजर, पार्ट टाइम कर्मियों को स्थायी करने, नवनियुक्त ऑफिस असिस्टेंटों को ग्रेजुएशन इंक्रीमेंट देने, सेवा नियमों में बदलाव करने, बैंक की आउट सोर्सिग न करने जैसे अन्य मांगे सरकार के समक्ष रखी। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन व इंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैंक के नरवाल स्थित मुख्यालय में भी एकत्रित होकर अपनी मांगों को दोहराया।

   

सम्बंधित खबर