जवाहर कला केन्द्र में मोलेला पाॅटरी कार्यशाला 27 फरवरी से

जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। लोक कलाओं के संरक्षण और युवाओं को इससे रूबरू करवाने के उद्देश्य से जवाहर कला केन्द्र की ओर से विभिन्न लोक विधाओं की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्र की ओर से मोलेला पाॅटरी कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 27 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाली कार्यशाला में राजसमंद के अम्बालाल कुम्हार और राजमल गर्ग प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो-2 में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। केन्द्र के रिसेप्शन से आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं गूगल फाॅर्म के जरिए कार्यशाला के लिए निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि राजसमंद के मोलेला गांव में बनी मिट्टी की कलाकृतियां विश्वभर में प्रसिद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर