नर्मदा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन 11 मार्च तक रहेगी रद्द

- नॉन इंटलॉकिंग के चलते रेल यातायात प्रभावित

भोपाल, 27 फरवरी (हि.स.)। रेल से यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने विशेष सूचना जारी की है। जारी सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटलॉकिंग के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रही है। इस काम के चलते नर्मदा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन 11 मार्च तक निरस्त रहेगी।

रेलवे ने बताया कि 1- 10 मार्च 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 28 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 03 मार्च 2024 एवं 10 मार्च 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 04 मार्च 2024 एवं 11 मार्च 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर