कांग्रेस दे रही उसे टिकट जिसके पास दो -चार करोड़ हों : मंत्री विजयवर्गीय

जबलपुर , 13 मार्च (हि.स.)। अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक के बाद एक कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंदौर में कांग्रेस पार्टी के पास लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं हैं। हालत यह है कि इंदौर से जो नाम चल रहा है उसे तो हम भी नहीं जानते हैं। कांग्रेस पार्टी पकड़ पकड़ कर लोगों को लोकसभा टिकट दे रही है। वे ऐसे प्रत्याशी ढूंढ रही है जिनके पास दो-पांच करोड़ रुपए हों।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने जा रही है। इस बार 400 पार के लक्ष्य के साथ भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है। हाल ही में कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित होने पर फूल सिंह बरैया द्वारा कहा गया था कि भाजपा इस बार 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी। इस बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी किसी बात का जवाब दूं, इसकी आवश्यकता नहीं है । आगामी लोकसभा चुनाव में 400 प्लस सीटों के लक्ष्य को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ग्रास रूट लेवल पर पूरी तैयारी है, सभी कार्यकर्ता 400 सीट लाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर