मिनी स्टेडियम में 17 को मनेगा रंगोत्सव

बनबसा (चंपावत), 14 मार्च (हि.स.)। रंगों के पर्व होली पर 17 मार्च को होने वाले ‘रंगोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बनी होली समिति ने तैयारियों को अंतिम दे रूप दिया है।

होली कमेटी के सदस्य अभिनव चंद ने बताया कि इस वर्ष प्रथम बार कुमाऊं की प्रसिद्ध खड़ी होली व बृज की फूलों वाली होली मनायी जाएगी। इसका उद्देश्य बनबसा क्षेत्र की युवा पीढ़ी को उत्तराखंड के कुमाऊं की संस्कृति से रूबरू कराना व संस्कृति के जानकार स्थानीय बुजुर्गों के माध्यम से इस खास संस्कृति को आगे पीढ़ी तक ले जाना है। उन्होंने बताया कि होली कार्यक्रम में लोहाघाट (बिशुंग), बनबसा तथा चम्पावत के होल्यारों की टीमें बनबसा के मिनी स्टेडियम में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कमेटी के सदस्यों ने लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अपनी अमूल्य संस्कृति को जीवित रखने के प्रयासों को सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /सुनील

   

सम्बंधित खबर