कांकेर : ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर और डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

कांकेर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के ग्राम उसेली के ग्रामीणों ने पुलिस पर नक्सलियों के लिए काम करने का आरोप लगाकर मार-पीट और परेशान करने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में ग्राम उसेली के ग्रामीण आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उक्त आरोप के शिकायत का ज्ञापन कांकेर कलेक्टर और डीआईजी को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई कर गांव को सुरक्षा प्रदान की जाए।

ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मी गांव के लोगों को नक्सलियों के लिए काम करने का आरोप लगाकर मारपीट और प्रताड़ित करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात गांव के एक युवक को उठाकर पुलिस ले गई और उसके साथ गली-गलौच व मारपीट की गई। जिसके बाद गांव से काफी दूर छोड़ दिया गया और उससे 10 लाख रुपये की मांग की गई है। पैसा नहीं देने पर नक्सल मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस इस तरह से गांव में अन्य लोगों को भी परेशान कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

--------------

   

सम्बंधित खबर