प्रधानमंत्री आवास योजना : जिले के आवास आबंटन हेतु पात्र-अपात्र हितग्राहियों की सूची प्रकाशित

Pradhan Mantri Awas Yojana: List of eligible and ineligiblePradhan Mantri Awas Yojana: List of eligible and ineligiblePradhan Mantri Awas Yojana: List of eligible and ineligible

कोरबा 15 मार्च (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आबंटन हेतु मंगाए गए आवेदन पत्रों के परीक्षण पश्चात पात्र व अपात्र हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, जिस पर 15 दिवस के अंदर दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। उक्त पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची का अवलोकन निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत एवं सभी जोन कार्यालयों के सूचना पटल पर देखा जा सकता है, साथ ही निगम की वेबसाईट में भी इसका अवलोकन किया जा सकता है।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) अंतर्गत दादरखुर्द में नवनिर्मित आवासगृहों के आबंटन के संबंध में इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन पत्र मंगाए गए थे। निर्धारित समय तक 1748 आवेदन पत्र निगम कार्यालय को प्राप्त हुए हैं। जिसका परीक्षण इस हेतु गठित समिति के द्वारा किया गया है।समिति द्वारा परीक्षण उपरांत उक्त प्राप्त आवेदन पत्रों में से 844 हितग्राही पात्र पाए गए हैं, वहीं 904 हितग्राही अपात्र हैं।

उक्त सूची को निगम द्वारा अपने मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत एवं सभी जोन कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है, साथ ही निगम की वेबसाईट में भी डाला गया है। संबंधित व्यक्ति अपनी दावा आपत्ति आगामी 15 दिवस के अंदर साकेत भवन स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कक्ष क्र. 322 में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित समय के पश्चात किसी प्रकार की दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर