अपशिष्ट पदार्थों को उपयोग करने के प्रति किया जागरूक

कठुआ 18 मार्च (हि.स.)। जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने शारीरिक शिक्षा विभाग और उर्दू विभाग के सहयोग से एक सप्ताह के एनएसएस शीतकालीन शिविर के पांचवें दिन रेहाल्ता गांव में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन किया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को अपशिष्ट पदार्थों को किसी उपयोगी चीज़ में बदलने के लिए रचनात्मक तरीकों के प्रति जागरूक किया गया। इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन की देखरेख और प्रोफेसर रूपाली जसरोटिया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डॉ. जेएस सूदन और उर्दू विभाग के एचओडी डॉ. सुदेश के सहयोग से किया गया था। एनएसएस स्वयंसेवकों ने रेहाल्ता गांव में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्य डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, डॉ. सपना, निशा, डॉ. हिलाल, डॉ. अजय, डॉ. अनिल, डॉ. सुमन और डॉ. सरदार भट्टी थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर