नशे के दुष्प्रभाव से बंदियों को किया जागरूक, भेंट की दैनिक उपयोगी वस्तुएं

मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान के तहत इर्टनल ग्रेस ट्रस्ट के सदस्यों ने सोमवार को जिला कारागार में साग-सब्जी का उत्पादन करने वाले बंदियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की। साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इर्टनल ग्रेस ट्रस्ट के सदस्यों नें बंदियों को नहाने का साबुन, मंजन, तेल, पाउडर, नमकीन प्रदान किया। धूमपान व मद्यपान के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सभी बंदियों को जानकारी दी। जेलर अरूण कुमार मिश्र ने इर्टनल ग्रेस ट्रस्ट के सदस्यों का अभार व्यक्त किया। साथ ही बंदियों को नशा छोडने के लिए प्रेरित किया और नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।

इस दौरान जेल अधीक्षक डा. राजेन्द्र प्रताप चौधरी, चिकित्साधिकार डा. प्रदीप कुमार, उप जेलर विजयशंकर दूबे, सुमन रानी समेत इर्टनल ग्रेस ट्रस्ट के सदस्य रेनील, सन्तोष, सूरज, ओमप्रकाश, विनोद शर्मा, आर्यन, शुभम, राकेश आदि मौजूद थे।

150 पुरुष व महिला बंदियों के स्वास्थ्य का परीक्षण

जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने को मेडिकल कैप का आयोजन किया गया। दन्त सर्जन डा. एम गुप्ता, नेत्र सर्जन डा. मफतलाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. लालजी, जनरल फिजिशियन डा. आनन्द सिंह, एवं नेत्र सर्जन पूनम गुप्ता ने 150 पुरुष व महिला बंदियों के नेत्र, दन्त एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित रोग का परीक्षण कर उपचार की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर