जेएंडके बैंक के त्वरित दावा निपटान से शोक संतप्त परिवारों के लिए वित्तीय बोझ कम हुआ

जम्मू। स्टेट समाचार
प्रभावित परिवारों को एक बड़ी राहत देते हुए, जेएंडके बैंक ने अपने मृत उधारकर्ताओं के मेटलऑन और जीवन सुरक्षा (एमएलएलएस) बीमा दावों के त्वरित निपटान की सुविधा प्रदान की, जिनके खाते बैंक के उधमपुर क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं में थे। 48 परिवारों को 2.34 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान कर उन्हें गंभीर वित्तीय संकट से मुक्त कराया गया है। बैंक के जोनल हेड (उधमपुर) राजेश गुप्ता और जोनल हेड (क्रेडिट लाइफ - पीएनबी मेटलाइफ) इरफान अली जरगर ने 2.34 करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदर्शित किया। यह राशि मृत ग्राहकों के नामांकित व्यक्तियों और कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपी गई थी। क्षेत्रीय बीमा समन्वयक रघुवीर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रवि शर्मा सहित बैंक और पीएनबी मेटलाइफ के शाखा प्रमुख और अन्य अधिकारी इस मौके ओर मौजूदरी रहे। इस अवसर पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए, दावेदारों ने बैंक और उसके बीमा भागीदार मेटलाइफ को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘हम इन ऋणों को बीमा के तहत कवर करने के लिए बैंक के आभारी हैं और दावों के समय पर निपटान में उनके समर्थन की सराहना करते हैं। हम हमारी मदद के लिए आगे आने और बढ़ती देनदारियों के कठिन बोझ से हमें राहत दिलाने के लिए पीएनबी मेटलाइफ के भी आभारी हैं।’’ इस अवसर पर बोलते हुए, बैंक और बीमा कंपनी दोनों के अधिकारियों ने ऋणों का बीमा कराने के महत्व पर प्रकाश डाला। जोनल हेड (उधमपुर) ने कहा, ‘‘ग्राहकों के लिए उपलब्ध बैंक फंडिंग के साथ-साथ एकल-प्रीमियम विकल्प के साथ, हम ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में उधारकर्ताओं के परिवारों और हमारी संस्था के हितों की रक्षा कर सकते हैं। उधारकर्ताओं को अपने परिवार की भविष्य की भलाई के लिए अपने ऋण का बीमा करवाना चाहिए।’’ जोनल हेड (क्रेडिट लाइफ - पीएनबी मेटलाइफ) ने कहा कि बैंक हमेशा अपने ग्राहकों को अपने ऋणों का बीमा कराने की सलाह देता है ताकि ऐसी अनदेखी आकस्मिकताओं के मामले में उनके प्रियजनों का ख्याल रखा जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम जीवन के भावनात्मक नुकसान की भरपाई करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, लेकिन अच्छे बीमा उत्पादों के साथ हम हमेशा शोक संतप्त परिवारों को उनके वित्तीय बोझ से राहत देकर उनका समर्थन कर सकते हैं।’’

   

सम्बंधित खबर