पूरे पूर्वोत्तर में सीएए लागू नहीं हो: आसू

गुवाहाटी, 19 मार्च (हि.स.)। असम छात्र संघ (आसू) के सलाहकार समुज्ज्वल भट्टाचार्य ने कहा है कि पूर्वोत्तर के किसी भी राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू नहीं होना चाहिए। आज मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (नेसो) की ओर से उच्चतम् न्यायालय में सीएए के विरुद्ध 2019 में ही आवेदन किया गया था। आज फिर से इसकी नियमावली में संशोधन के लिए उच्चतम् न्यायालय में अर्जी दी गई है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के इनर लाइन परमिट की व्यवस्था वाले राज्य अरुणाचल, प्रदेश मिजोरम आदि के साथ ही छठी अनुसूची में शामिल पूर्वोत्तर के त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, यहां तक कि असम के अनेक जिलों में सीएए लागू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यह जाहिर है कि सीएए के लागू होने से पूर्वोत्तर के राज्यों में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे पूरे पूर्वोत्तर में लागू नहीं किया जाना चाहिए। इसको लेकर उच्चतम् न्यायालय में गुहार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उच्चतम् न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्वोत्तर के लोगों को न्याय मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर