विधायक नौशाद सिद्दीकी ने की गार्डेनरिच घटनास्थल का दौरा

कोलकाता, 19 मार्च (हि.स.)। आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने मंगलवार को गार्डेनरिच घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की। नौशाद ने कई मुद्दों पर अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने बचाव कार्य में और तेजी लाने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जलाशय पर अवैध निर्माण के परिणाम की जिम्मेदारी नगर पालिका और प्रशासन को लेनी चाहिए। उन्होंने न सिर्फ प्रमोटर बल्कि घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार उन लोगों की ज़िम्मेदारी ले जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार आधी रात को गार्डेनरिच में निर्माणाधीन बिल्डिंग पास की बस्ती पर गिर गई थी जिसमें 21 लोग दब गए थे। उनमें से नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12 लोग कोलकाता के एसएसकेएम और अन्य अस्पतालों में इलाजरत हैं। इनमें से पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों और घायलों को वित्तीय मदद का ऐलान किया था। इसके बाद से क्रमवार नेताओं के दौरे हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर