एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

जम्मू। स्टेट समाचार
एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन द्वारा मंगलवार को निगम की सीएसआर-एसडी योजना के अंतर्गत रियासी जिले के कोटला गाँव के राजकीय उच्च विद्यालय में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर में कोटला और आसपास के इलाकों से आए 363 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर तथा अन्य अनिवार्य परीक्षण किए गए और दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन द्वारा ग्रमीण महिलाओं में 500 सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जितेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर सत्यवान, महाप्रबंधक (ईएण्डसी), वरिष्ठ महिलाएं, डॉ. राकेश रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. पूजा गुप्ता, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. धीरज शर्मा, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सलाल पॉवर स्टेशन के ज़ोरावर अस्पताल के पैरामेडिक स्टॉफ की टीम भी उपस्थित रही। इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों नें मरीज़ों की विभिन्न समस्याओं को सुना और आवश्यक परामर्श भी दिए। शिविर के आयोजन पर सलाल पावर स्टेशन प्रमुख, अनीष गौरहा, महाप्रबंधक (प्रभारी) ने पावर स्टेशन के निकट सुदूरवर्ती गाँवों में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होनें इस बात का पुन: उल्लेख किया कि एनएचपीसी अपने प्रतिष्ठानों के आस-पास के क्षेत्रों में जनता के हित में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत भविष्य में भी आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन एवं अन्य हितधारकों के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम/शिविर आयोजित किए जाएंगे।

   

सम्बंधित खबर