कपड़े सिलाई सेंटर का किया निरीक्षण

बनी। स्टेट समाचार
एमजेएम स्पोर्ट्स क्लब बरमोता के चेयरमेन ने मंगलवार को यहां सिलाई सेंटर का दौरा कर जयाजा लिया। यह केंद्र समाज कल्याण विभाग (सोशल वेलफेयर विभाग) के सहयोग से चलाया जा रहा है। बताते चलें कि सिलाई कटिंग ब नीटिंग केंद्र में 40 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। एमजीएम स्पोर्ट्स क्लब के चयेरमेन ने बताया कि उपरोक्त केंद्र में विभिन्न इलाकों की 40 महिलाएं सलाई कटिंग, नीटिंग का प्रशिक्षण ले रही है जबकि इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे महिलाएं भविष्य में अपना कार्य खोल आय का साधन सुनिश्चित कर सकती हैं। उन्होंने कहा यह केंद्र समाज कल्याण विभाग के जिला कठुआ के अधिकारी के सहयोग से किया जा रहा है।

   

सम्बंधित खबर