लोस चुनाव -24: कांग्रेस और भाजपा के बीच अंदरूनी सांठ-गांठ: एआईयूडीएफ

गुवाहाटी, 21 मार्च (हि.स.)। एआईयूडीएफ के वरिष्ठ नेता तथा विधायक करीम उद्दीन बरभुइयां ने आरोप लगाया है कि आसन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच अंदरूनी सांठ-गांठ है। एआईयूडीएफ विधायक ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी राज्य की सिर्फ तीन सीटों पर ही गंभीरता पूर्वक चुनाव लड़ रही है। जोरहाट सीट पर गौरव गोगोई को जिताने के लिए, नगांव सीट पर कांग्रेस लड़ रही है एआईयूडीएफ उम्मीदवार को हराने के लिए तथा धुबड़ी सीट पर कांग्रेस गंभीरता पूर्वक रकीबुल हुसैन के पक्ष में लड़ रही है एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल को हराने के लिए। इसके अलावा किसी भी सीट पर कांग्रेस पार्टी गंभीरता पूर्वक चुनाव नहीं लड़ रही है। एआईयूडीएफ विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवारों को जीताने के लिए अपनी पार्टी से कमजोर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि एआईयूडीएफ भाजपा के विरुद्ध पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। जहां भाजपा के उम्मीदवार हैं, वहां-वहां एआईयूडीएफ द्वारा विपक्ष के उम्मीदवारों को सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बराक घाटी में इसी प्रकार से कांग्रेस उम्मीदवारों ने भाजपा को जीताने के लिए छद्म रूप से कार्य किया था। इस चुनाव में सभी कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो गए हैं इसीलिए मतदाता भ्रमित नहीं हो सकेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एआईयूडीएफ नेता ने कांग्रेस पर और भी कई आरोप लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर