कोरबा: अवैध एवं नशीले टैबलेट के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic Three accused arrested with illegal and narcotic

कोरबा, 21 मार्च (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीले दवाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संबंध में दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का से मार्गदर्शन प्राप्त करने पर थाना प्रभारी कोतवाली मोतीलाल पटेल व साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध एवं नशीले टेबलेट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अग्रसेन चौक के पास तीन संदिग्ध लड़के भारी मात्रा में अवैध व प्रतिबंधित नशीली दवा को घूम-घूम कर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर अग्रसेन चौक में आरोपी गण प्रदीप राव पिता टोकेश राव उम्र 20 वर्ष साकिन रामसागरपारा कोरबा, साहिल सागर पिता स्वर्गीय सुनील सागर उम्र 22 वर्ष राम सागर पर कोरबा, देव प्रसाद सतनामी पिता स्वर्गीय सुखदेव सतनामी उम्र 24 वर्ष साकिन दर्री रोड कोरबा को गिरफ्तार किया।

आरोपितों के कब्जे से अवैध एवं प्रतिबंधित टैबलेट पीवॉनस्पॉस प्लस 240, नाइट्राजिपॉम 98 कुल 338 टैबलेट, 5400 नगदी एवं तीन नग मोबाइल जब्त कर धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपितों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली मोतीलाल पटेल उप निरीक्षक नागेश तिवारी सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी प्र आर गुनाराम सिंह चंद्रशेखर पांडे आरक्षक आलोक टोप्पो रामधन पटेल चंद्रकांत गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर