भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी पार्टी की सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूब गई: सुशील मोदी

पटना, 22 मार्च (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध वर्ष 2011 में जो आंदोलन शुरू हुआ था, उससे निकली आम आदमी पार्टी 11 साल के दौरान खुद भ्रष्टाचार में ही डूब गई और पार्टी के मुख्यमंत्री को पद पर रहते गिरफ्तार किया जाना पड़ा। इस मुद्दे पर इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार के आरोपित मुख्यमंत्री केजरीवाल का पूरी बेशर्मी से बचाव कर रहा है। विपक्ष के इस रवैये पर सबसे बड़ा फैसला जनता सुनाएगी।

सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि शराब घोटाला में आरोपित होने और ईडी के नौ समन के बावजूद जांच एजेंसी का असहयोग करने पर अड़े केजरीवाल ने इस्तीफा न देकर अपने संवैधानिक पद को लांछित किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के तीन मंत्रियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के मामलों में डेढ़ साल से जेल में हैं। इनके विरुद्ध ईडी के पास प्रमाण इतने मजबूत हैं कि इनमें से किसी को सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिली।

मोदी ने कहा कि शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत नकद में दी गई और भ्रष्टाचार बिचौलिया के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद, टीएमसी जैसी परिवारवादी पार्टियों के नेता केजरीवाल का समर्थन कर यही संदेश दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर