कोसी के दियारा क्षेत्र में बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

सहरसा,22 मार्च (हि.स.)। जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के आदेशानुसार बिहार दिवस के शुभ अवसर पर सलखुआ प्रखंड के कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के आदेशानुसार बिहार दिवस के शुभ अवसर पर संकुल समन्वयक सह प्रखंड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।

मतदाता जागरूकता अभियान रैली में शिक्षक- शिक्षिका, छात्र-छात्रा, अभिभावक सभी ने नारा लगाते हुए पहले मतदान,तब जलपान,एक वोट से होती है जीत हार,कभी ना करें,अपना वोट बेकार। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने बुजुर्गों, महिलाओं और आम जनों को मतों के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए।

उन्होंने कहा कि आप लोग अपना एक-एक वोट 7 मई कोअपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का मतदान करें, उसके बाद ही जलपान करें, एक वोट से होती है जीत हार अपने वोट को कभी ना करें बेकार । उसके बाद छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता किया गया एवं नशा मुक्त हो बिहार पर भी नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीणों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।

मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, प्रधानाध्यापक शिव कुमार, जय कुमार, शंभू शुभम, कंचन कुमारी, राजेश कुमार, अरुणा कुमारी, भारती कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, सुप्रभा कुमारी, दिगंबर कुमार, नवनीत कुमार, परमानंद कुमार, गोविंद कुमार किरण सिंन्हा, प्रमोद गुरुदेव, शंकर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर