उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल एकजुट, बाॅबी पंवार को दिया समर्थन

-क्षेत्रीय दलों ने इंडी एलायंस की तर्ज पर बनाया यूआरपीए

देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए स्थानीय पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड रिजनल पार्टी एलायंस (यूआरपीए) बनाया है। साथ ही टिहरी लोकसभा सीट से निर्दल उम्मीदवार बाॅबी पंवार को अपना समर्थन दिया है। समर्थकों के साथ यूआरपीए के देहरादून स्थित मुख्यालय पहुंचे बाॅबी पंवार का संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल और अनिल जुयाल सहित सुलोचना ईष्टवाल ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया।

बॉबी पंवार बेरोजगार संघ के अध्यक्ष हैं। पंवार ने ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई थी। यूआरपीए का कहना है कि दिल्ली की पार्टियां उत्तराखंड की समस्याओं को नहीं सुलझा सकतीं। इसके लिए क्षेत्रीय दलों को ही देश की संसद में अपनी बात रखनी होगी। यूआरपीए इंडी एलायंस के लिए चुनौती बन सकती है।

उत्तराखंड जन समर्थन पार्टी के अध्यक्ष अनिल जुयाल ने बताया कि आम लोगों की पीड़ा और समस्याओं को स्थानीय दल ही समझ सकते हैं। लिहाजा, रीजनल पार्टी ने कुछ दलों को मिलकर उत्तराखंड रीजनल पार्टी एलायंस बनाया है। यूआरपीए में राष्ट्रवादी रिजनल पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड विकास पार्टी, हिमालय क्रांति पार्टी, उत्तराखंड जन समर्थन पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल शामिल हैं। यूआरपीए उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

   

सम्बंधित खबर