छग लोकसभा चुनाव : बस्तर से कांग्रेस ने बनाया कवासी लखमा को प्रत्याशी

रायपुर, 24 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की बची हुई 5 लोकसभा में से बस्तर लोकसभा के लिए दीपक बैज की टिकट काट कद्दावर नेता विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है। दीपक बैज वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है ।अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। अभी बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, कांकेर से कांग्रेस के प्रत्याशी होना बाकी है ।भाजपा ने बस्तर से महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है।

शनिवार की देर रात कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है।

बस्तर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कवासी लकमा ने कहा है कि, उन्होने अपने बेटे के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मौका दिया है।मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। लखमा का कहना है की चुनौती ज्यादा है , लेकिन मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव कवासी लकमा नहीं, बल्कि बस्तर की जनता और मेरे कार्यकर्ता लड़ेंगे। लखमा का कहना है कि, बस्तर की जनता ने 6 बार से लगातार विधायक बनाया है, अब सांसद भी बनाएगी।इससे पहले प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर