मानक के अनुसार सड़क न बनाए जाने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

औरैया, 24 मार्च (हि.स.)। सरकार द्वारा यात्रा को सुगम बनाए जाने के चलते सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने तथा उनका पैचवर्क कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के चलते सड़क बनाने का कार्य करने वाले ठेकेदार मानक के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते सड़के सही नहीं हो पा रही है। ऐसा ही एक मामला अजीतमल क्षेत्र का निकल कर आया है।

जनपद के अजीतमल कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित पुराने मुगल रोड पर स्थित कोल्ड स्टोरेज से राष्ट्रीय राजमार्ग 19 होते हुए अमोता गांव को जाने वाली सड़क पर पुराने मुगल रोड पर पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है। जब पैचवर्क का कार्य होते हुए ग्रामीणों देखा तो मानक के अनुसार कार्य न होने का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। ग्रामीण हरिओम, गोविंद, मोहर सिंह, सुरेंद्र, पुराण सिंह, राजेश आदि समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी रामौतार सौंपा गया है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि सड़क पर जो डामर बिछाया जा रहा है उससे पहले सड़क का समतली करण नहीं किया गया। कहीं गड्ढे हैं तथा तो कहीं सड़क मानक के अनुसार चौड़ाई नहीं दी जा रहीं, जिससे सड़क ज्यादा दिन नहीं चलेगी। शिकायत के संबंध में एसडीएम ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित शिकायत आई है। शिकायत को उनके विभाग को भेज दिया गया है। अगर फिर भी शिकायत की सुनवाई नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित

   

सम्बंधित खबर